Cm Dhami In Pauri Home Stay

Cm Dhami In Pauri Home Stay : सीएम धामी ने होम स्टे में गुजारी रात, सुबह मॉर्निंग वॉक कर किया गांव का भ्रमण

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं पर्यटन पौड़ी गढ़वाल राजनीति रोजगार लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Cm Dhami In Pauri Home Stay : उत्तराखंड में होमस्टे को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद ब्रांडिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। सीएम धामी ने पौड़ी स्थित एक गांव में होम स्टे में रात गुजारकर वहां की वादियों का लुफ्त उठाया जबकि सुबह मॉर्निंग वॉक कर गांव का भ्रमण भी किया।

 

Cm Dhami In Pauri Home Stay

Cm Dhami In Pauri Home Stay : महत्वकांक्षी योजना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी के प्रेमनगर कस्बे में रावत गांव में एक रात रुके। इस दौरान सीएम धामी ने गोर्की चंदोला द्वारा बनाए गए इस होमस्टे को बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए होमस्टे योजना महत्वकांक्षी है। उन्होंने कहा कि स्वारोजगार के साथ ही आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है और होमस्टे से लोगों को प्रदेश के पारंपरिक खानपान की संस्कृति के बारे में भी पता चलेगा।

Cm Dhami In Pauri Home Stay

इसके बाद सीएम धामी ने जनपद भ्रमण के दौरान सर्किट हाउस में पूर्व सैनिक संगठन और शहीदों के परिजनों के साथ संवाद और सुझाव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

 

Cm Dhami In Pauri Home Stay

 

ये भी पढ़ें : लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने किया पुलिस मुख्यालय का घेराव, हिरासत में कई नेता

Leave a Reply

Your email address will not be published.