CM Dhami Met Folk Artists

CM Dhami Met Folk Artists : सीएम धामी ने लोक कलाकारों से की मुलाकात

उत्तराखंड देहरादून धर्म/संस्कृति
News Uttarakhand

CM Dhami Met Folk Artists : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीएम आवास में उत्तराखंड के कलाकारों के दल से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी और लोक कलाकारों के बीच उत्तराखंड में लोक कला व लोक संस्कृति को बढ़ावा देने पर बातचीत हुई। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा की लोक परम्परा को आगे बढ़ाने में कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

CM Dhami Met Folk Artists :

CM Dhami Met Folk Artists

सीएम ने बढ़ाया हौसला : 
CM Dhami Met Folk Artists : इस अवसर पर सीएम ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की पहचान में वहां की लोक संस्कृति बोली व लोक परम्परा का अहम योगदान होता है, साथ ही जन चेतना कई पहलुओं पर जागरूकता में हमारे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस इस मौके पर उत्तराखंड के कलाकारों के दल में कमल भंडारी, जितेंद्र पंवार, पदम गुसाईं, रवि गुसाईं व अन्य कलाकार मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : जहरीली गैस से तीन कर्मचारियों की दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published.