CM Dhami's Instructions Issued

CM Dhami’s Instructions Issued : भारी बारिश के अर्लट पर सीएम धामी के निर्देश जारी , रहें सावधान

उत्तराखंड उधमसिंह नगर गढ़वाल/कुमाऊं चम्पावत देवभूमि पोलखोल देहरादून नैनीताल पिथौरागढ़ बागेश्वर लाइफस्टाइल विशेष
News Uttarakhand

CM Dhami’s Instructions Issued : प्रदेश में मौसम विभाग में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों विभागों और अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं।

CM Dhami’s Instructions Issued :

CM Dhami's Instructions Issued

अलर्ट रहने के निर्देश : 

मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसमें चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून उधमसिंह नगर और हरिद्वार में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। जिसके मद्देनजर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल और कुमाऊं कमिश्नर और आपदा प्रबंधन के साथ ही जिला प्रशासन और अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने आपदा के मद्देनजर एसडीआरएफ एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी और संबंधित मशीनों की तैनाती किए जाने के निर्देश जारी किए

CM Dhami's Instructions Issued

CM Dhami’s Instructions Issued : इसके अलावा सीएम धामी ने आम जनता और पर्यटकों से अपील की है कि भारी बारिश की चेतावनी के बीच नदियों और बरसाती नालों फिर दूर रहें। वहीं इसके हर जिले और मुख्यालय में नोडल नोडल अधिकारी तैनात किए गये हैं।

CM Dhami's Instructions Issued

ये भी पढ़ें : सावन के पहले सोमवार में मंदिर में जलाभिषेक, श्रद्धालुओं की लंबी कतारें

Leave a Reply

Your email address will not be published.