Congress Before Counting Of Votes

Congress Before Counting Of Votes : मतगणना से पहले सभी जिलों पर कांग्रेस की घेराबंदी

उत्तराखंड अल्मोड़ा उत्तरकाशी उधमसिंह नगर गढ़वाल/कुमाऊं चमोली चम्पावत टिहरी गढ़वाल देवभूमि पोलखोल देहरादून नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर मिशन २०२२ राजकाज रुद्रप्रयाग विशेष शख्सियत हरिद्वार
News Uttarakhand

Congress Before Counting Of Votes : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की मतगणना कल होने वाली है ऐसे में कांग्रेस ने सभी 13 जिलों पर अपने वरिष्ठ नेताओं को नजर रखेंगे। मतगणना के दौरान चुनावी नतीजों से छेड़छाड़ ना हो इसके लिए कांग्रेस ने कई बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी लेते हुए कल सभी उम्मीदवारों में समन्वय बनायेंगे।

Congress Before Counting Of Votes :

Congress Before Counting Of Votes

कांग्रेस की बैठक :

Congress Before Counting Of Votes : मतगणना से पहले राजधानी देहरादून में कांग्रेस की बैठक हुई। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष के साथ ही कई बड़े नेता शामिल हुए जिसमें यह फैसला हुआ कि मतगणना के दिन कांग्रेसी नेता मतगणना स्थल पर मौजूद रहेंगे। सूत्रों की माने तो राज्य में कांटे का मुकाबला होता देख कांग्रेस अपने विधायकों को राजस्थान या छत्तीसगढ़ भी भेज सकती है।

Congress Before Counting Of Votes

ये भी पढ़ें :  प्रदेश में मतगणना के लिए चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन ने कसी कमर

Leave a Reply

Your email address will not be published.