Congress March To Secretariat : उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में आज कांग्रेसियों ने जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों को लेकर सचिवालय कूच किया। इस दौरान कांग्रेस के अंदर गुटबाजी देखने को मिली। जहां प्रीतम गुट के लोगों ने तो रैली निकालकर सचिवालय का घेराव किया लेकिन प्रदेश अध्यक्ष समेत बड़े नेता रैली में शामिल नहीं हुए।
Congress March To Secretariat : जन सरोकारों से जुड़े उठाए मुद्दों
कांग्रेस में आज एक बार फिर गुटबाजी देखने को मिली। चकराता विधायक प्रीतम सिंह गुट ने सचिवालय घेराव के लिए रैली निकाली। हैरानी की बात ये है कि इस रैली में 19 विधायकों में से प्रीतम सिंह को शामिल करते हुए कुल 14 विधायक मौजूद है। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि विधायक प्रीतम सिंह का सचिवालय कूच करना उनका व्यक्तिगत कार्यक्रम है।
Congress March To Secretariat : उन्होंने कहा कि ज्वलंत मुद्दों के लिए किसी का इंतजार नहीं करना होता। उन्होंने कहा कि हरीश रावत कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता है ऐसे में दिल्ली में उनका मिटिंग करना जरूरी है जबकि करण माहरा शादी में व्यस्त होने के चलते पदर्शन में शामिल नहीं हो पाए।
ये भी पढ़ें : दून में बंद होंगे 10 साल पुराने ऑटो और रिक्शा, विरोध में उतरा यूनियन