Congress Protest Lathicharged : उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के मुद्दे पर सियासत जारी है। कांग्रेस ने युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय का घेराव किया गया।
Congress Protest Lathicharged : पुलिस के साथ नोक झोंक
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने धामी सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारियों को बेरिकेडिंग की मदद से पहले ही रोक लिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों की तीखी नोंक झोंक भी हुई कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के बजाय उत्तराखंड पुलिस कानून व्यवस्था को बिगाड़ रही है। बेरोजगार युवाओं पर गंभीर धाराओं में मुकदमें लगाए जा रहे हैं जिसका कांग्रेस विरोध करती रहेगी।
ये भी पढ़ें : जस्टिस गोकानी संभालेंगी चीफ जस्टिस का कार्यभार , बनेंगी पहली मुख्य न्यायाधीश