Congressmen On Panchayat Reservation : जिला पंचायत चुनाव को लेकर अटकलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जहां जिला पंचायत के आरक्षण की सूची जारी हुई। जिसके बाद पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने सरकार पर मनमाने तरीके से परिसीमन और आरक्षण कराने का आरोप लगाया।
Congressmen On Panchayat Reservation :
आरक्षण के खिलाफ विरोध :
हरिद्वार में कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए प्रेस वार्ता की। वहीं कांग्रेस के प्रदेश संगठन महासचिव विजय सारस्वत ने कहा कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं है। लेकिन जिस तरह से जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर परिसीमन और सीटों का आरक्षण किया गया है वह गलत है। लोकतंत्र के विरुद्ध है उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने सत्ता के दबाव में आकर यह खेल किया है। जो कि हम होने नही देंगे। राज्यपाल को ज्ञापन देने से लेकर जरूरत पड़ने पर कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे।
Congressmen On Panchayat Reservation : वहीं पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि अधिकारियों पर गलत दबाव बनाकर आरक्षण किया गया है। आरक्षण सूची में इस तरह की अनियमितताओं हैं जिसका विरोध कांग्रेस करती रहेगी।
ये भी पढ़ें : भारी बारिश के बीच अपने पैतृक गांव पहुंची विधानसभा अध्यक्ष