Corbett Park Dhikala Zone

Corbett Park Dhikala Zone : पर्यटकों के लिए खुला कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल पर्यटन
News Uttarakhand

Corbett Park Dhikala Zone : विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन सौलानियों के लिए खोल दिया गया है। अब पर्यटक इस जोन में वन्यजीवों को देखने ​के साथ ही रात्री विश्राम भी कर सकेंगे।

Corbett Park Dhikala Zone : Corbett Park Dhikala Zoneकर्मचारियों को निर्देश :

स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने आज पर्यटक को के कैंटर वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले राजाजी पार्क के चेला और रानीपुर गेट भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। बता दें कि हर साल बारिश के मौसम यानी 15 जून को ढिकाला जोन को बंद करके इसे 15 नवंबर को खोला जाता है। वहीं नेशनल पार्क के निदेशक डॉ धीरज पांडे का कहना है कि आज सैलानियों के लिए ढिकाला जोन को खोल दिया गया है और इसके लिए कैंटर और जिप्सी वाहनों में बड़ी संख्या में पर्यटक रवाना हुए साथ ही उनके सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

Corbett Park Dhikala Zone

Corbett Park Dhikala Zone : जहां पहले दिन काफी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे और वह काफी उत्साहित भी दिखाई दिए। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पार्क के नियमों का उल्लंघन करने वाले पर्यटक ऊपर कार्यवाही भी की जाएगी।

 

 

ये भी पढ़ें :  एसएसपी की अनोखी सजा, श्मशान घाट में रहकर दरोगा और दो सिपाही से कराया शवदाह में सहयोग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.