Corbett Tiger Tranquilizer

Corbett Tiger Tranquilizer : आतंकी बाघों से मिली लोगों को राहत, तीसरा हमलावर बाघ हुआ रेस्क्यू

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल पर्यटन हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Corbett Tiger Tranquilizer : कॉर्बेट पार्क और आसपास के क्षेत्रों में हमलावर बाघों से लोगों को राहत मिली है। वन विभाग और कॉर्बेट प्रशासन की टीम ने एक बाघ को देर रात रेस्क्यू किया है। रेस्क्यू किए गए बाघ को ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में भेज दिया गया है। अब तक टीम ने 3 बाघोें को ट्रेंकुलाइज किया है।

Corbett Tiger Tranquilizer : Corbett Tiger Tranquilizer

Corbett Tiger Tranquilizer : अब तक 3 बाघ ट्रेंकुलाइज

पिछले एक साल से कॉर्बेट टाइगर रिर्जव के आस पास के क्षेत्रों में बाघ का हमला लगातार बढ़ रहा था। ऐसे में गुरूवार देर रात पनोद नाले के पास वन विभाग और कॉर्बेट प्रशासन की टीम ने एक बाघ को ट्रेंकुलाइज किया। वहीं बाघ को ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में भेज कर उसका डीएनए टेस्ट करवाया जा रहा है ताकि पता चल सके की बाघ ने अभी तक कितने लोगों को अपना निवाला बनाया है।

Corbett Tiger Tranquilizer :

बता दें कि रामनगर से कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले हाईवे 309 पर बाघ लगभग 6 लोगों को मौत के घाट उतार चुके है जबकि 1—2 लोगों को घायल भी कर चूके थे। वहीं अब तक टीम 3 बाघोें को ट्रेंकुलाइज कर चुकी है जिनमें से दो बाघिन और एक बाघ शामिल है।

Corbett Tiger Tranquilizer

 

यह भी पढ़े : सर्वानंद घाट के पास झोपड़ियां में आग लगने से मची अफरातफरी, बाल—बाल बचे लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published.