Covid Vaccination Of 12 To 14 Year

Covid Vaccination Of 12 To 14 Year : देश में 12-14 सालों के बच्चों को होगा कोविड टीकाकरण

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Covid Vaccination Of 12 To 14 Year : कोरोना महामारी से बचने के लिए पूरे देश भर में 12 से 14 साल के बच्चों को कल यानी 16 मार्च से टीकाकरण किया जाएगा और इसके साथ ही बुजुर्ग जो 60 साल से वह भी बूस्टर डोज लगा सकेंगे। देश भर में 7.11 करोड़ बच्चों को करुणा महामारी से बचने का टीका लगाया जाएगा। इसके साथ ही राज्यों में सभी व्यवस्थाएं भी पूरी की जा चुकी है।

Covid Vaccination Of 12 To 14 Year

बच्चों का टीकाकरण : 

Covid Vaccination Of 12 To 14 Year : दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने ट्वीट करते हुए बताया है की बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित!मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएँ।

Covid Vaccination Of 12 To 14 Year :

Covid Vaccination Of 12 To 14 Year

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है भारत सरकार ने वैज्ञानिक संस्थाओं से विचार विमर्श करने के बाद 12 से 14 आयु के बच्चों के लिए टीकाकरण का निर्णय लिया है। विशेषज्ञों की मानें तो यह पूरी तरीके से सुरक्षित है।

Covid Vaccination Of 12 To 14 Year

ये भी पढ़ें :  उत्तराखंड में सीएम का चयन करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.