Crores's Drugs and liquor Recovered

Crores’s Drugs and liquor Recovered : चुनावी मौसम में राज्य से बरामद हुई करोड़ों की ड्रग्स और अवैध शराब

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल मिशन २०२२ राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Crores’s Drugs and liquor Recovered : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राज्य में आचार संहिता लागू है। लेकिन इसके बावजूद राज्य में पुलिस ने सिर्फ 1 महीने के अंदर करोड़ों की अवैध शराब ड्रग्स और कैश बरामद किया है। आपको बता दें 9 जनवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 तक 1012 शराब तस्करी के मामले सामने आए हैं, साथ ही पुलिस ने 2 करोड़ 27 लाख आठ हजार की अवैध शराब और चार करोड़ की ड्रग्स बरामद की है।

Crores’s Drugs and liquor Recovered : 

Crores's Drugs and liquor Recovered

करोड़ों कैश बरामद :

Crores’s Drugs and liquor Recovered : राज्य में आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने सख्ती के साथ शराब तस्करी के मामले में अभी तक 1043 लोगों को गिरफ्तार किया है। ड्रग्स की कीमत चार करोड़ 63 लाख 72 हजार आंकी जा रही है।

Crores's Drugs and liquor Recovered

Crores’s Drugs and liquor Recovered : उत्तराखंड के चुनावी माहौल के दौरान प्रदेश में दो करोड़ 2 करोड़ 79 लाख 89 हजार 210 रुपए कैश बरामद हुआ है। इस कैश में भारतीय रुपए के साथ ही 347 यूएस डॉलर और 1900 ऑस्ट्रेलियन डॉलर भी बरामद हुए हैं।

Crores's Drugs and liquor Recovered

ये भी पढ़ें : देवभूमि में सियासी घमासान, पीएम मोदी और राहुल गांधी आमने-सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published.