Development of 'New Chakrata Town Ship'

Development of ‘New Chakrata Town Ship’ : नवीन चकराता टाउन शिप’ का होगा विकास, सीएम ने दी 2 करोड़ की धनराशि

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल पर्यटन रोजगार
News Uttarakhand

Development of ‘New Chakrata Town Ship’ : पहाड़ों की गोद में बसे चकराता के “नवीन चकराता टाउनशिप” के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दो करोड़ रूपये दिये हैं। दरअसल बॉलिवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल नवीन चकराता टाउनशिप के लिए लगातार पत्राचार कर रहे हैं। तो कह सकते हैं कि उनकी मेहनत आखिर रंग ले लाई है। आज मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सेवक सदन में बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल के नेतृत्व में जौनसारी बावर क्षेत्र के कई युवाओं और छात्रों से मुलाकात की। वहीं जुबिन नौटियाल और उनके पिता ने मुख्यमंत्री का आभार भीर जाताया।

Development of ‘New Chakrata Town Ship’ :Development of 'New Chakrata Town Ship'

टाउनशिप में विकास कार्य :

Development of ‘New Chakrata Town Ship’ : इस दौरान सीएम धामी ने बताया कि नवीन चकराता टाउनशिप को पुरोड़ी-नागथात-लखवाड़ से लेकर यमुना नदी तक विकसित किया जायेगा। इसके साथ ही नवीन चकराता टाउनशिप में पर्यटन उद्योग के साथ ही स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा और रामशरण नौटियाल ने युवाओं से कहा कि सरकारी नौकरियां को पीछा ना करते हुए वो स्वरोजगार की तरफ अपने कदम आगे बढ़ायें। बता दें राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई योजनें चला रही है और इन योजनाओं के लिए ऋण भी उपलब्ध करा रही है।  Development of 'New Chakrata Town Ship'

ये भी पढ़ें :  चमोली में डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में दो की मौत, 2 गंभीर घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published.