Dress Code In Madrasa

Dress Code In Madrasa : मदरसों में लागू होगा ड्रेस कोड, तालीम को भी किया जाएगा मॉर्डन

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजनीति
News Uttarakhand

Dress Code In Madrasa : उत्तराखंड के मदरसों में ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैदाबा का कहना है कि उत्तराखंड में मॉर्डन मदरसों को विकसित करना चाहते है जिसके लिए मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने का बड़ा फैसला लिया गया है।

 

Dress Code In Madrasa

Dress Code In Madrasa : पढ़ाई जाएंगी एनसीआरटी की किताबें

प्रदेश में मॉर्डन मदरसे को शुरू करने की पहल शुरू हो गई है। आज मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने की घोषणा हो गई है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैदाबा का कहना है कि हम प्रदेश में मॉर्डन मदरसे विकसित करने के लिए मदरसों में ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के पास अपने 103 मदरसे है जिनमें से 60 मदरसों को मॉर्डन मदरसे बनाए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इन मॉर्डन मदरसों की तालीम भी मॉर्डन होने के साथ ही हर संप्रदाय के बच्चे इन मदरसों में शिक्षा ले सकेंगे।

Dress Code In Madrasa

बता दें कि मॉर्डन मदरसों में एनसीआरटी की किताबें पढ़ाई जाएंगी और अंग्रेजी मीडियम की तर्ज इन मदरसों को चलाया जाएगा।

 

Dress Code In Madrasa

ये भी पढ़ें : यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर समिति ने की बैठक, कमेटी को मिले 2 लाख से अधिक सुझाव

Leave a Reply

Your email address will not be published.