Eat Right Station : उत्तराखंड के काठगोदाम रेलवे स्टेशन को जल्द ही 5 स्टार रेटिंग मिलने वाली है यह रेटिंग उन स्टेशनों को दी जाती है जो यात्रियों को स्वचछ,पौष्टिक और शुध्द खाने के मावदंड पर खरा उतरता है।
Eat Right Station :
Eat Right Station : ट्रेनिंग हुई शुरु
इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम रेलवे स्टेशन को भारतीय खाद्द सुरक्षा और मानक प्राधिकरण द्वारा 5 स्टार रेटिंग यानी ‘ईट राइट’ स्टेशन का दर्जा मिलने वाला है। जिसके लिए खानपान से जुड़े कर्मचारियों की ट्रेनिंग शुरु हो गई हैं। जिसमें खाने की गुणवत्ता,साफ—सफाई,परोसने के तरिका जैसी सभी बातों का ध्यान रखा जायेगा। थर्ड पार्टी द्वारा पूरे मानक की आॅडिट कराई जायेगी जहां मानक पर खरे उतरने के बाद काठगोदाम रेलवे स्टेशन को ईट राईट स्टेशन का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। 5 स्टार रेटिंग के बाद काठगोदाम स्टेशन उत्तराखंड राज्य का पहला ईट राइट सर्टिफिकेट पाने वाला स्टेशन होगा।
Eat Right Station :