Eat Right Station

Eat Right Station : उत्तराखंड का पहला ‘ईट राइट’ स्टेशन बनेगा काठगोदाम रेलवे स्टेशन

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल पर्यटन राजनीति लाइफस्टाइल विशेष हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Eat Right Station : उत्तराखंड के काठगोदाम रेलवे स्टेशन को जल्द ही 5 स्टार रेटिंग मिलने वाली है यह रेटिंग उन स्टेशनों को दी जाती है जो यात्रियों को स्वचछ,पौष्टिक और शुध्द खाने के मावदंड पर खरा उतरता है।

Eat Right Station :

Eat Right Station

Eat Right Station : ट्रेनिंग हुई शुरु

 

Eat Right Station

इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम रेलवे स्टेशन को भार​तीय खाद्द सुरक्षा और मानक प्राधिकरण द्वारा 5 स्टार रेटिंग यानी ‘ईट राइट’ स्टेशन का दर्जा मिलने वाला है। जिसके लिए खानपान से जुड़े कर्मचारियों की ट्रेनिंग शुरु ​हो गई हैं। जिसमें खाने की गुणवत्ता,साफ—सफाई,परोसने के तरिका जैसी सभी बातों का ध्यान रखा जायेगा। थर्ड पार्टी द्वारा पूरे मानक की आॅडिट कराई जायेगी जहां मानक पर खरे उतरने के बाद काठगोदाम रेलवे स्टेशन को ईट राईट स्टेशन का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। 5 स्टार रेटिंग के बाद काठगोदाम स्टेशन उत्तराखंड राज्य का पहला ईट राइट सर्टिफिकेट पाने वाला स्टेशन होगा।

Eat Right Station : 

Eat Right Station

यह भी पढ़े : पिथौरागढ़ में डोली धरती, 4.4 रेक्टर स्केल रही तीव्रता

Leave a Reply

Your email address will not be published.