Election Enrollment In Uttarakhand : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में चुनाव से पहले नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है नामांकन प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से शुरू होने के साथ ही 3:00 बजे तक चलेगी। कोरोना के मद्देनजर इस बार किसी भी प्रकार की रैलियों पर पूरी तरीके से पाबंदी लगाई गई है और प्रत्याशी के साथ केवल 2 ही लोगों को जाने की अनुमति दी गई है।
संबंधित विधानसभा सीट की तहसील में होगी नामांकन प्रक्रिया :
Election Enrollment In Uttarakhand : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही आज से प्रदेश में चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है सुबह 11:00 बजे से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया संबंधित विधानसभा सीट की तहसील में होगी। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने इस बार निर्वाचन कार्यालय में प्रत्याशी के साथ केवल दो अन्य लोगों के शामिल होने की ही अनुमति दी है और किसी भी प्रकार की रैली निकालने पर पूरी तरीके से पाबंदी लगाई गई है यही नहीं प्रत्याशियों के काफिले में केवल दो ही वाहनों के लिए अनुमति दी गई है जिन्हें चुनाव कार्यालय से 200 मीटर दूर पार्क करना होगा।
Election Enrollment In Uttarakhand :
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पर तैनात :
Election Enrollment In Uttarakhand : सुरक्षा के मद्देनजर नामांकन केंद्र पर पुलिस बल तैनात किया गया है जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो सके। बता दें कि विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही चुनाव आयोग की ओर से नामांकन प्रक्रिया के लिए 21 जनवरी तिथि नियत की गई थी जो कि 28 जनवरी तक चलेगी। वहीं 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और जिन प्रत्याशियों को नाम वापसी लेने हैं वह केवल 31 जनवरी तक ही नाम वापस ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें : बिना मेकअप के आंखों को कैसे बनाए खूबसूरत, आइये जाने कुछ टिप्स