Electricity Rates In Uttarakhand : प्रदेश में आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। अब बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने ऊर्जा निगम के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
Electricity Rates In Uttarakhand :
बिजली की ज्यादा डिमांड :
यूपीसीएल बिजली संकट और भारी डिमांड के साथ ही महंगी बिजली खरीदने के कारण बिजली की दरों में साढ़े 12 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव भेजा था। यह प्रस्ताव मई महीने में यूपीसीएल ने उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग को भेजा था और कहा था कि बिजली की ज्यादा डिमांड और महंगे दामों पर खरीदने के कारण बिजली की दरों में बढ़ोतरी की जाए। हालांकि आयोग ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
Electricity Rates In Uttarakhand : आयोग के सचिव नीरज सती का कहना है की अप्रैल महीने से प्रदेश में बिजली की दरों के लिए नया ट्रैफिक जारी हुआ था और प्रस्ताव में कोई मजबूत आधार पर नया बदलाव नहीं था। इस आधार पर याचिका को खारिज किया गया। वहीं यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार का कहना है कि वह आयोग में पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे।
ये भी पढ़ें : राज्य में चलाया जाएगा प्लास्टिक मुक्त अभियान, होगी कार्यवाही