Encroachers In Khatima

Encroachers In Khatima : अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा, कई घर किए ध्वस्त

उत्तराखंड उधमसिंह नगर क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल
News Uttarakhand

Encroachers In Khatima : सरकार की बहुद्देशीय योजना के तहत विकासखंड खटीमा द्वारा अमृत सरोवर के निर्माण की जगह पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आज प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। प्रशासन ने कई लोगों के आशियानों को ध्वस्त किया है।

 

Encroachers In Khatima

Encroachers In Khatima : रोते बिलखते दिखे लोग

सरकारी तालाबों पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से तहसीलदार शुभांगिनी और खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर ध्वस्त किया गया। इस दौरान परिजन रोते बिलखते दिखे लेकिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही और जेसीबी के पंजे के तले कई लोगों के आशियाने ध्वस्त हो गए।

Encroachers In Khatima

वहीं इस मामले में खटीमा तहसीलदार शुभांगिनी ने बताया कि सरकारी योजना के तहत विकास खंड खटीमा द्वारा दो जगहों पर अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है जहां पर कई लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था जिनको पूर्व में कई बार ​अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी लेकिन बावजूद इनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया जिसके बाद आज ये कार्रवाई की गई है।

 

Encroachers In Khatima

ये भी पढ़ें : मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी, आईटीबीपी जवानों से की मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published.