Encroachers In Khatima : सरकार की बहुद्देशीय योजना के तहत विकासखंड खटीमा द्वारा अमृत सरोवर के निर्माण की जगह पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आज प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। प्रशासन ने कई लोगों के आशियानों को ध्वस्त किया है।
Encroachers In Khatima : रोते बिलखते दिखे लोग
सरकारी तालाबों पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से तहसीलदार शुभांगिनी और खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर ध्वस्त किया गया। इस दौरान परिजन रोते बिलखते दिखे लेकिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही और जेसीबी के पंजे के तले कई लोगों के आशियाने ध्वस्त हो गए।
वहीं इस मामले में खटीमा तहसीलदार शुभांगिनी ने बताया कि सरकारी योजना के तहत विकास खंड खटीमा द्वारा दो जगहों पर अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है जहां पर कई लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था जिनको पूर्व में कई बार अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी लेकिन बावजूद इनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया जिसके बाद आज ये कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें : मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी, आईटीबीपी जवानों से की मुलाकात