Establishment Of Two New Cities

Establishment Of Two New Cities : उत्तराखंड में बसेंगे दो नए शहर, मास्टर प्लान के तहत होंगे स्थापित

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून पर्यटन राजकाज राजनीति
News Uttarakhand

Establishment Of Two New Cities : उत्तराखंड में जल्द ही दो नए शहरों को बसाया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार से भी मंजूरी मिल चुकी है। दरअसल उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में काशीपुर और गढ़वाल मंडल में डोईवाला के पास इन दोनों शहरों की स्थापना की जाएगी। जिसके लिए राज्य सरकार के अनुरोध के बाद अब केंद्र सरकार ने प्रारंभिक मंजूरी दे दी है।

 

Establishment Of Two New Cities

Establishment Of Two New Cities : काशीपुर और डोईवाला

राज्य आवास विभाग द्वारा सर्व सुविधा युक्त शहर का प्रेजेंटेशन केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय को दे दिया गया है। ऐसे में प्रारंभिक मंजूरी मिलने के बाद जल्द केंद्र की टीम चयनित दोनों जगहों पर निरीक्षण के लिए आने वाली है और निरीक्षण के बाद जल्द ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

Establishment Of Two New Cities

जानकारी के अनुसार कुमाऊं मंडल में एक शहर उधम सिंह नगर के काशीपुर के पास स्थापित किया जाएगा जबकि गढ़वाल मंडल में देहरादून के डोईवाला में नए शहर की स्थापना होगी। 2011 की जनगणना के अनुसार उधम सिंह नगर की जनसंख्या करीब 17 लाख थी और देहरादून की जनसंख्या 17 लाख के करीब थी।

 

Establishment Of Two New Cities

 

ये भी पढ़ें : बाघ-बाघिनों की मौत पर बोले सीएम, दोषियों पर होगी कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published.