Finance Department Released Rupees : जोशीमठ में लगातार हो रहे भू धंसाव और घरों में पड़ने वाली दरारों को लेकर राज्य और केंद्र सरकार काफी गंभीर है। डबल इंजन की सरकार जोशीमठ को बचाने के लिए कार्य कर रही है। ऐसे में प्रभावितों के विस्थापन के लिए उत्तराखंड वित्त विभाग ने 45 करोड़ रुपए जारी किए है।
Finance Department Released Rupees : विस्थापन होंगे प्रभावित
उत्तराखंड वित्त विभाग ने जोशीमठ प्रभावितों के विस्थापन के लिए 45 करोड़ रुपए जारी किए है। ताकि प्रभावितों का विस्थापन करने के साथ ही अन्य कार्य किए जा सके। हरिद्वार में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि जोशीमठ आपदा को लेकर राज्य और केंद्र सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद मॉनिटरिंग कर अधिकारियों से जोशीमठ को लेकर अपडेट ले रहे है।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लगातार कार्य किए जा रहे है और इन कार्यों के लिए वित्त विभाग ने 45 करोड रुपए जारी किए है ताकि जोशीमठ के लोगों को राहत मिल सके।
ये भी पढ़ें : खराब मौसम के बीच होटलों को गिराने की कार्रवाई शुरू, हटाए गए प्रदर्शनकारी