Fire On Vehicle In Dehradun : राजधानी देहरादून में एक अजब गजब मामला सामने आया है यहां एक युवक की पत्नी मायके से वापस नहीं आई तो वह सरफिरा पूरे शहर को आग लगाने के लिए आग बबूला हो गया युवक ने लगभग 12 वाहनों और दो दुकानों को फूंक डाला। युवक ने जब बाइकों को आग लगाई तो इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से आग बुझा दी जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
दुकान और वाहनों में आग :
Fire On Vehicle In Dehradun : युवक ने आईएसबीटी में दुकान और पटेल नगर थाना में 12 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। हालांकि जब पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
Fire On Vehicle In Dehradun :
लेकिन पुलिस हिरासत में आने के बाद भी सरफिरे ने कहा कि मैं पूरा देहरादून जला दूंगा। बताया गया कि युवक कि पत्नी एक साल से उससे अलग रह रही है।
ये भी पढ़ें : कांग्रेसियों को हरदा ने दी नींबू-माल्टा पार्टी, कई दिग्गज हुए शामिल