Firing In Kashipur : उधमसिंह नगर का काशीपुर शहर हत्याओं से दहल रहा है। जहां देर रात कुंडा हत्याकांड हुआ तो वहीं सुबह एक खनन व्यापारी को घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Firing In Kashipur : गोली मारकर हत्या :
काशीपुर के जुड़का गांव में आज सुबह एक खनन व्यापारी की उसके घर के बाहर ही बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह मौके से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि व्यापारी लगभग सुबह 8:00 बजे अपने घर के बाहर अखबार पढ़ रहा था तभी उस समय अचानक से दो बदमाश वहां आए और ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिससे मौके पर ही व्यापारी की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और क्षेत्र में लगातार दूसरी गोली कांड से सनसनी मची हुई है।
Firing In Kashipur : सूत्रों की मानें तो इस गोलीकांड में कनाडा के एक व्यक्ति का लिप्त होने की आशंका जताई जा रही है। जिससे एक स्टोन क्रेशर को लेकर मृतक से आपसी विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, इतने प्रस्तावों पर लगी मुहर