Former CM Harish Rawat's Announcement

Former CM Harish Rawat’s Announcement : जिला पंचायत चुनाव को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत की घोषणा

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून मिशन २०२२ राजकाज विशेष शख्सियत
News Uttarakhand

Former CM Harish Rawat’s Announcement : हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव में हो रही देरी को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया और इसके विरोध में सीएम आवास के बाहर उपवास करने की घोषणा की।

Former CM Harish Rawat's Announcement

Former CM Harish Rawat’s Announcement : 

सीएम आवास पर उपवास : 

हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार नहीं चाहती कि चुनाव में अच्छे नेता जीतें और जनता की सेवा करें। उत्तराखंड की भाजपा सरकार पंचायत चुनाव को टालकर लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर कर रही है। इसलिए वो आगामी 6 अगस्त को मुख्यमंत्री देहरादून में सीएम आवास पर उपवास करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस के उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी आरोप लगाया की हार के डर से भाजपा सरकार हरिद्वार में पंचायत चुनाव टाल रही है। अगर ऐसा नहीं होता तो देहरादून में हुई कैबिनेट में इसका फैसला होता।

Former CM Harish Rawat's Announcement

Former CM Harish Rawat’s Announcement : करन माहरा ने आरोप लगाया कि हरिद्वार में सरकार चुनाव आयोग और अधिकारी मिलकर पंचायत चुनाव के परिसीमन और सीटों के आरक्षण में गड़बड़ी कर रहे है।

Former CM Harish Rawat's Announcement

ये भी पढ़ें :  मंत्री रेखा आर्य की समीक्षा बैठक , प्रदेश में जल्द बनेगी स्ट्रीट चिल्ड्रन पुनर्वास नीति

Leave a Reply

Your email address will not be published.