Former CM T S Rawat Met PM Modi : उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली दौरे पर हैं। जहां उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। वहीं आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है। वहीं उनकी इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
Former CM T S Rawat Met PM Modi :
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के बाद दिल्ली से लेकर देहरादून तक सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। हर कोई अचानक हुई इस मुलाकात के मायने निकाल रहा है। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से भी मुलाकात की और कहा जा रहा है कि जेपी नड्डा और अनिल बलूनी से हुई मुलाकात के दौरान लगभग डेढ़ घंटे से ज्यादा बातचीत हुई है। हालाकिं त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया के जरिए लिखा है कि “हिमालयी राज्यों के विकास पर्यावरण संरक्षण रोजगार संबंधी पर चर्चा हुई है।”
Former CM T S Rawat Met PM Modi : इस समय प्रदेश में भर्ती घोटालों को लेकर विवाद चल रहे हैं और ऐसे में त्रिवेंद्र सिंह रावत खुलकर लगातार बयान दे रहे थे। जिसके बाद वह चर्चाओं में भी आ गए हैं और अब ऐसे में पीएम मोदी से हुई मुलाकात पर कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुआ सड़क हादसा , कई घायल