Free Entry In Corbett National Park

Free Entry In Corbett National Park : कॉर्बेट नेशनल पार्क में इनको मिलेगी फ्री एंट्री , शासनादेश जारी

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल नैनीताल पर्यटन मनोरंजन विशेष
News Uttarakhand

Free Entry In Corbett National Park : विश्व प्रसिद्ध जिम नेशनल कॉर्बेट हमेशा ही पर्यटकां से भरा रहता है। वहीं अब यहां आने वाले पर्यटकों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है जिसका शासनादेश भी जारी हो चुका है। अब जिम नेशनल कॉर्बेट में 12 साल तक के बच्चों की फ्री एंट्री होगी।

Free Entry In Corbett National Park : 

Free Entry In Corbett National Park

निशुल्क एंट्री : 

कॉर्बेट नेशनल पार्क अब भारत के सभी पर्यटक दोनों में 12 साल तक के बच्चों को निशुल्क प्रवेश देगा। इसके साथ ही राज्य के सभी टाइगर रिजर्व में भी 12 साल तक के बच्चों की निशुल्क एंट्री की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने शासनादेश भी जारी कर दिया है। वहीं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक नरेश कुमार का कहना है प्रदेश के नेशनल पार्क, वन्यजीव अभ्यारण्य, टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क, जू और कंजर्वेशन रिजर्व में ये शासनादेश लागू किया गया है।

Free Entry In Corbett National Park

Free Entry In Corbett National Park : दरअसल इससे पहले केवल 5 साल तक के बच्चों की फ्री एंट्री की जाती थी और इससे ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए 25 रूपये का शुल्क होता था। लेकिन अब 12 साल तक के बच्चों की फ्री एंट्री हो सकेगी।

Free Entry In Corbett National Park

ये भी पढ़ें : कान फिल्म समारोह में भारत की इन बालाओं ने लूटी महफिल

Leave a Reply

Your email address will not be published.