Gandhigiri Of Anupama Rawat : हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत गांधीगिरी के रास्ते पर चल पड़ी हैं और महात्मा गांधी की फोटो के साथ खाने के परिसर में धरने पर बैठी हैं। विधायक अनुपमा रावत ने श्यामपुर इन थाने पुलिस पर आरोप लगाया है और थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है।
धरना जारी :
Gandhigiri Of Anupama Rawat : दरअसल अनुपमा रावत का आरोप है कि श्यामपुर में पुलिस भाजपा के इशारे पर काम कर रही है और उनके समर्थकों को बेवजह परेशान कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने नाबालिगों को भी परेशान करने का आरोप लगाया है।
Gandhigiri Of Anupama Rawat :
उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द थाना अध्यक्ष को हटाया जाए क्योंकि वह पूर्व मंत्री और भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। जबकि पुलिस का काम कानून व्यवस्था बनाए रखना होता है उनका कहना है कि जब तक ऐसा को हटाया नहीं जाएगा यह धरना जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें : इस नवरात्रि घर पर ट्राई करें ये अमेंजिंग 4 रेसिपी