Ganesh Joshi Advised Harish Rawat : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के बीच कोल्ड वॉर खत्म होने का नाम नहीं है। इसी क्रम में एक बार फिर गणेश जोशी का दर्द खुलकर सामने आया है और उन्होंने हरिश रावत पर निशाना साधते हुए उन्हें राजनीति छोड़कर भजन कीर्तन करने की नसीहत दे डाली है।
Ganesh Joshi Advised Harish Rawat : स्वामी अवधेशानंद से मुलाकात
गणेश जोशी ने कहा कि हरीश रावत ने साल 2016 में जब उन्हें जेल भेजा था तभी उन्होंने जेल से लौटने के बाद भविष्यवाणी कर दी थी कि हरीश रावत दोनों सीटों से चुनाव हारेंगे और यह भविष्यवाणी सच साबित हुई। ऐसे में अब गणेश जोशी ने हरीश रावत को नसीहत देते हुए कहा है कि उनकी उम्र ज्यादा हो चुकी है और अब उन्हें हर की पौड़ी पर जाकर भगवान का भजन कीर्तन करना चाहिए।
बता दें कि बीते रोज़ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हरिद्वार दौरे पर थे जहां उन्होंने जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद से मुलाकात कर उनका आर्शीवाद लिया।
ये भी पढ़ें : पुलिस कर्मियों को नहीं करना पड़ेगा ड्यूटी से समझौता, आई जी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे ने बढ़वाई चौकसी