Ganesh Joshi Met Central Minister

Ganesh Joshi Met Central Minister : मसूरी टनल के निर्माण कार्य के लिए केन्द्रीय मंत्री से मिले गणेश जोशी

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून मिशन २०२२
News Uttarakhand

Ganesh Joshi Met Central Minister : प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात करी। इस दौरान उन्होंने मसूरी टनल के निर्माण कार्य का दिसम्बर में शिलान्यास करने का अनुरोध किया। जिसके बाद नितिन गड़करी ने टनल के दिसम्बर में शिलान्यास किये जाने के लिए को मंत्री गणेश जोशी को आश्वस्त किया और इसकी तैयारियां के लिए अधिकारियों को निर्देश भी जारी किये।

Ganesh Joshi Met Central Minister :

Ganesh Joshi Met Central Minister

विकास ​की संभावनाएं बढ़ी :

Ganesh Joshi Met Central Minister : गणेश जोशी ने केन्द्रीय मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि मसूरी में 700 करोड़ की लागत से बनने वाली 2.74 किलोमीटर लम्बी टनल बनाई जा रही है। जो राज्य में पर्यटन विकास ​की संभावनाओं और रोजगार अवसरों को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी साथ ही कहा कि मसूरी को मिले इस उपहार से उत्तरकाशी जिले के निवासियों के लिए भी नई सम्भावनाओं के द्वार खुलेंगें।

Ganesh Joshi Met Central Minister

ये भी पढ़ें : राज्य में करोड़ों की कीमत के 190 कछुए बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published.