Glacier Breaking In Laukhung

Glacier Breaking In Laukhung : लौखुंग नाले में ग्लेशियर टूटने से दहशत, लोगों ने भागकर बचाई जान

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं पर्यटन पिथौरागढ़ राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Glacier Breaking In Laukhung : चीन सीमा से सटे ग्राम बालिंग और दुग्तू के बीच लौखुंग नाले में ग्लेशियर टूट गया। ग्लेशियर टूटने से सड़क बंद हो गई और दर्जनों ग्रामीण फंस गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लौखुंग नाले में ग्लेशियर टूटता देख उन्होंने अपनी जान भागकर बचाई।

 

Glacier Breaking In Laukhung

Glacier Breaking In Laukhung : सड़क दो दिन बंद

लौखुंग नाले में ग्लेशियर टूटने से लोगों में दहशत बढ़ गई है। ग्राम दांतू निवासी होम स्टे पानु दताल ने बताया कि जब वे सात लोग गांव की ओर जा रहे थे कि अचानक ऊपरी लौखुंग नाले में ग्लेशियर टूटने लगा जिसे देखकर सभी ने भागकर अपनी जान बचाई।

Glacier Breaking In Laukhung

वहीं वाहन स्वामी गोविंद सेलाल का कहना है कि ग्लेशियर लगभग 20 मीटर के एरिया में आया है और घटना की सूचना कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दे दी गई जबकि सड़क दो दिन बंद रहने की उम्मीद है।

 

Glacier Breaking In Laukhung

 

ये भी पढ़ें : साइबर एनकाउंटर्स पुस्तक का विमोचन, सीएम धामी ने की लेखकों की सराहना

Leave a Reply

Your email address will not be published.