Govt's Arrangements On Chardham Yatra

Govt’s Arrangements On Chardham Yatra : चारधाम यात्रा मार्ग पर सरकार की व्यवस्थाओं की निकली हवा, NDRF के जवान किए गए तैनात

उत्तराखंड देवभूमि पोलखोल देहरादून धर्म/संस्कृति पर्यटन मिशन २०२२ राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Govt’s Arrangements On Chardham Yatra : उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर सरकार द्वारा किए गए तमाम व्यवस्थाओं के दावे फेल होते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। बता दें कि हफ्ते भर में ही चार धाम यात्रा के दौरान 28 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है जिसको देखते हुए अब राज्य सरकार ने केंद्र से मदद ली है और पहली बार चारधाम यात्रा मार्ग पर एनडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है।

Govt’s Arrangements On Chardham Yatra :

Govt's Arrangements On Chardham Yatra

28 श्रद्धालुओं की अबतक हो चुकी है मौत : 

चार धाम यात्रा को शुरू हुए अभी कुछ ही समय हुआ है लेकिन इस अल्प समय में ही 28 श्रद्धालुओं की हृदय संबंधित समस्याओं के साथ ही रक्तचाप के कारण मृत्यु हो गई है जिसको लेकर अब सरकार भी चिंतित दिखाई दे रही है यही वजह है कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से मदद ली है और पहली बार चारधाम यात्रा मार्ग पर एनडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है

Govt's Arrangements On Chardham Yatra

मुख्य सचिव एसएस संधू ने दी जानकारी : 

Govt’s Arrangements On Chardham Yatra : ज्यादा जानकारी देते हुए मुख्य सचिव एसएस संधू ने बताया की केदारनाथ रूट पर एनडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है और ऐसा चार धाम यात्रा के दौरान पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के साथ ही यदि जरूरत पड़ी तो सेना के जवानों को भी यात्रा मार्ग पर तैनात किया जाएगा।

Govt's Arrangements On Chardham Yatra

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हुई संपन्न, 7 अहम फैसलों पर हुई चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published.