Harish Rawat Said Take Back Pok

Harish Rawat Said Take Back Pok : पीओके विवाद पर हरीश रावत ने रखी अपनी बात, कहा—अभी कमजोर है पाकिस्तान

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजनीति
News Uttarakhand

Harish Rawat Said Take Back Pok : भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे पीओके विवाद को लेकर अब उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपनी बात रखी है। हरदा ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एजेंडे में होनी चाहिए और ये हमारा कर्तव्य है कि हम पाकिस्तान से ऑक्यूपाइड कश्मीर को वापस लें।

 

Harish Rawat Said Take Back Pok

Harish Rawat Said Take Back Pok : मोदी सरकार को सलाह

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीओके को लेकर अपनी बात रखी है। हरीश रावत का कहना है कि अभी पाकिस्तान कमजोर है और हमें पीओके वापस लेना चाहिए। यही नहीं हरदा ने ये भी कहा कि वर्तमान के समय में पाकिस्तान कमजोर स्थिति में है ऐसे में पाकिस्तान से पीओके वापस लेने का यह सही समय है।

Harish Rawat Said Take Back Pok

Harish Rawat Said Take Back Pok : बता दें कि हरदा से पहले उत्तरी कमान के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी पीओके को वापस लेने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि सेना बिल्कुल तैयार है बस इंतजार है तो केवल सरकार के आदेश का।

 

Harish Rawat Said Take Back Pok

ये भी पढ़ें : चमोली में गहरी खाई में गिरी बोलेरो, हादसे में दो लोगों की मौत

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.