Harish Rawat Targeted BJP : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान उठा मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुद्दा एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि वह इस मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ कोर्ट भी जा सकते है। उन्होंने कहा कि कभी भी उन्होंने इस मामले को लेकर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन भाजपा नेताओं द्वारा इस मुद्दे को लेकर उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया गया।
Harish Rawat Targeted BJP : हरीश रावत ने साधा भाजपा पर निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी वोट लेने के बाद अब लोगों के राशन कार्ड जब्त करवा रही है और भाजपा पार्टी वोट के लिए कुछ भी कर सकती है। हरीश रावत ने उन लोगों को भी आढ़े—हाथों लिया जो उनपर हार का इलजाम लगा रहे है।
हरीश रावत का कहना है कि कुछ लोग उनके ऊपर हार का ठीकरा फोड़ रहे है ये वहीं लोग हैं जिन्होंने वर्ष 2017 में हरिद्वार में उनके पहाड़ी और बाहरी होने का कैंपेन चलाया था लेकिन हरिद्वार के लोग अच्छे से जानते है कि वह कौन लोग है। उन्होंने आगे कहा कि इनमें से कुछ लोग तो संभल गए है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो आज भी उनके खिलाफ अभियान में लगे हुए है।
ये भी पढ़ें : रिस्पना नदी का जलस्तर बढ़ने पर डीएम ने किया तटीय क्षेत्र का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश