Health Atm

Health Atm : सीएम धामी ने किया हैल्थ एटीएम का लोकापर्ण, जनता को मिलेगा फायदा

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल विशेष हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Health Atm : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में जे के टायर लिमिटेड कम्पनी और यस बैंक द्वारा सीएसआर के तहत लगाये गये हैल्थ एटीएम का लोकापर्ण किया। यस बैंक द्वारा सचिवालय डिसपेंसरी, विधान सभा डिसपेंसरी तथा टनकपुर चिकित्सालय में एक एक हैल्थ एटीएम स्थापित किये गये हैं।

 

Health Atm

Health Atm : 40 ट्रू नेट मशीनें लगी

इसके साथ ही जे के टायर कम्पनी द्वारा पुलिस लाइन, जेएलएन जिला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय नैनीताल, सयुंक्त चिकित्सालय टनकरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जसपुर, उप जिला चिकित्सालय, रानीखेत, अल्मोड़ा में एक-एक हैल्थ एटीएम स्थापित किये गये हैं। इन 09 हैल्थ एटीएम के माध्यम से आम जनमानस द्वारा स्वयं अपने विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण किए जा सकेंगे।

Health Atm

इनमें हीमोग्लोबिन, टीएलसी एण्ड डीएलसी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, युरिक ऐसिड, कॉलेस्ट्रॉल, एचबीएसी, ब्लड गु्रप, लिपिड प्रोफाइल, ट्राईगिलसाइड, लाइकोप्रोटिन, प्रेगनेन्सी टेस्ट तथा किडनी टेस्ट आदि सहित कुल 72 टेस्ट किए जा सकते हैं।

 

Health Atm

 

ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने किया इंटरनेशनल जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल का उद्घाटन, प्रबंधन की तारीफ की

Leave a Reply

Your email address will not be published.