Heavy Rain Alert Issued : प्रदेश में मानसून 9 दिन की देरी के बाद अपनी दस्तक दे चुका है। अब पहाड़ों से लेकर मैदानों तक भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में सभी जिलों के आपदा प्रबंधन भी सतर्क हो चुके हैं।
Heavy Rain Alert Issued :
ऑरेंज अलर्ट जारी :
नौ दिन की देरी से आए मॉनसून के बाद भारी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है। वहीं अब मौसम विभाग में अगले 24 घंटों के अन्दर कुमाऊं में भारी बारिश की संभावना जताई है और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा गढ़वाल में भी भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि दक्षिण पश्चिम मानसून ने प्रदेश में दस्तक दे दी है। वहीं देहरादून के डीएम और राजेश कुमार ने संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करके वहां जेसीबी और एंबुलेंस की तैनाती के निर्देश दे दिए हैं।
Heavy Rain Alert Issued : डीएम ने आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर मानसून को लेकर दिशा निर्देश जारी किए। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 1 जुलाई से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें : आफत की बारिश से मसूरी में भारी नुकसान