Heavy Rain In Uttarakhand

Heavy Rain In Uttarakhand : प्रदेश में आफत की बारिश , डर से लोगों ने छोड़े अपने घर

गढ़वाल/कुमाऊं टिहरी गढ़वाल देवभूमि पोलखोल देहरादून पर्यटन विशेष
News Uttarakhand

Heavy Rain In Uttarakhand : उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद बारिश आफत बनकर लोगों पर टूट पड़ी है और पहाड़ों में नदी नाले उफान पर आ गए हैं। वहीं अब भारी बारिश के डर से लोगों ने अपना घर भी छोड़ रहे हैं।

Heavy Rain In Uttarakhand :

Heavy Rain In Uttarakhand

आवासीय भवन का हिस्सा धंसा : 

जहां देर कई जगह भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए और पानी लोगों के घरों के अंदर भी घुस गया और मलबे से सरके भी पड़ गई जिससे जनता का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है साथ ही प्रदेश की कई सड़कें भी बंद हो गई हैं। इधर टिहरी के डोबरा चांठी पुल से रोलाकोड जाने वाले मार्ग पर एक कार पर मलवा गिर गया ।जिससे कार पूरी तरीके से मलबे में दब गई है। इसके अलावा टिहरी के अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर एक कार के ऊपर पत्थर गिरने से प्रधानी की शपथ लेने जा रहे व्यक्ति की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल है।

Heavy Rain In Uttarakhand

Heavy Rain In Uttarakhand : वहीं टिहरी में सौली खड्ड और देवलसारी खड्ड में आए पानी और मलबे से कई गाड़ियों के बह गई साथ ही दो शौचालय भी बह गए हैं। इसके अलावा एक आवासीय भवन का हिस्सा भी धंस गया है। जिस कारण लोगों ने वहां अपने मकान खाली कर दिए और इसकी जानकारी राजस्व विभाग की टीम को भी दे दी गई है।

Heavy Rain In Uttarakhand

ये भी पढ़ें :  टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सीएम की कारोबारियों के साथ बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published.