Hemkund Sahib Yatra : हेमकुंड साहिब की यात्रा 20 मई से शुरू होने वाली है। यात्रा के लिए सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारा से रवाना हुआ। सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल ने शुभकामनाएं देते हुए श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को रवाना किया।
Hemkund Sahib Yatra : गुरुद्वारे में अरदास
श्रद्धालुओं का पहला जत्था ऋषिकेश से हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हो गया है। राज्यपाल, सीएम धामी सहित समेत कई कैबिनेट मत्रियों ने श्रद्धालुओं के साथ गुरुद्वारे में अरदास देने के पहले जत्थे में करीब 250 यात्रियों को रवाना किया। पहले जत्थे में हेमकुंड साहिब यात्रा पर जाने वाले पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के श्रद्धालु शामिल हैं।
चारधाम यात्रा के पंजीकरण प्रभारी प्रेमानंद का कहना है कि पंजीकरण केंद्र में तीन काउंटर बनाए गए है और यह केंद्र सुबह पांच बजे से रात दस बजे तक खुले रहेंगे।
ये भी पढ़ें : बागेश्वर उप चुनाव को लेकर बीजेपी ने की तैयारियां तेज, चुनाव आयोग करेगा नोटिफिकेशन जारी