High Court's Strict Stand

High Court’s Strict Stand : UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर हाईकोर्ट का सख्त रूख, मांगा जवाब

विशेष उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून मिशन २०२२ राजनीति रोजगार शख्सियत
News Uttarakhand

High Court’s Strict Stand : प्रदेश में इन दिनों की UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इसी बीच अब नैनीताल हाईकोर्ट में कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी की याचिका पर सुनवाई की गई और हाईकोर्ट ने सरकार से इन भर्तियों को लेकर जवाब पेश करने को कहा है।

High Court’s Strict Stand : 

High Court's Strict Stand

दरअसल कांग्रेस के विधायक भुवन कापड़ी ने हाईकोर्ट में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती में पेपर लीक मामले को लेकर याचिका दायर की थी। जिस पर वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकल पीठ ने सुनवाई करने के बाद कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य सरकार से आगामी 21 सितंबर से पहले जवाब देते हुए चार्ट पेश करने के लिए कहा है। बता देें कि भुवन कापड़ी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा था कि एसटीएफ पेपर लीक मामले में सही तरीके से जांच नहीं कर रहा है और इस मामले में कई बड़े नेताओं के साथ अधिकारी भी शामिल हैं जिनको सरकार बचाना चाहती है।

High Court's Strict Stand

High Court’s Strict Stand : वहीं अब मामले की अगली सुनवाई 21 सितंबर को है। पेपर एक मामले की बात करें तो इसमें एसटीएफ द्वारा लगातार जांच की जा रही है साथ ही अभी तक 38 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

High Court's Strict Stand

ये भी पढ़ें : ग्रेड पे मामले का सीएम धामी ने निकाला हल, एडिशनल SI का नया पद बनाने के दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published.