Holi In Uttarakhand

Holi In Uttarakhand : उत्तराखंड में देखने को मिल रही होली की धूम, महिलाएं परिवार संग कर रही होलिका पूजन

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून धर्म/संस्कृति विशेष
News Uttarakhand

Holi In Uttarakhand : देश के साथ ही उत्तराखंड में भी होली के त्यौहार को लेकर धूम देखने को मिल रही है। श्रद्धालु होलिका पूजन के लिए परिवार सहित पहुंच रहे हैं और वि​धि विधान से पूजन कर रहे हैं। तो वहीं बच्चों में भी होली के त्यौहार को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

Holi In Uttarakhand

बच्चों में देखा जा रहा खासा उत्साह

कोरोना के कहर से थोड़ी राहत मिलने के बाद इस बार होली के रंग भी खुलकर बरस रहे हैं। सभी लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकार होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ महिलाएं परिवार संग होलिका दहन से पहले पूजन करने के लिए पहुंच रही है और होलिका पर गुजिया के साथ ही अन्य व्यंजनों से भोग लगा रहीं है।

Holi In Uttarakhand :

Holi In Uttarakhand

Holi In Uttarakhand : बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है होली का त्यौहार

बुराई के खात्मे के स्कल्प लिए जाने के रूप में मनाए जाने वाले इस प्राचीन और महत्वपूर्ण त्यौहार पर  महिलाओं ने झंडे और उपलों और लकड़ियों से बनाये गए होलिका की पारंपरिक ढंग से पूजा अर्चना की साथ ही इस बार इस त्यौहार पर यह खासियत भी देखी जा रही है कि महिलाएं तमाम बुराइयों के साथ—साथ देश से कोरोना वायरस के भय और आतंकवाद के खात्मे की भी कामना कर रही हैं।

ये भी पढ़ें : होली के दिन उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश के आसार

Leave a Reply

Your email address will not be published.