Increasing Tempreature In Dehradun

Increasing Tempreature In Dehradun : सूरज के बढ़ते पारे ने किया जीना बेहाल , गर्मी से राहत नहीं

गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून लाइफस्टाइल विशेष हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Increasing Tempreature In Dehradun : राजधानी देहरादून में पिछले कुछ दिनों से सूरज का पारा चढ़ा हुआ है। जिससे आम आदमी गर्मी से बेहाल है। वहीं अगले कुछ दिन भी लोगों को ऐसे ही गर्मी झेलनी पड़ेगी।

Increasing Tempreature In Dehradun : 

Increasing Tempreature In Dehradun

आग बरसता सूरज : 

देहरादून में कुछ दिनों से सूरज आग बरस रहा है। जहां कल पारा 38 डिग्री होने से आम आदमी का जीवन पर बेहाल हो गया। तो दिन में कड़कती धूप और गर्म हवाओं ने सभी को परेशान किया है तो पंखे और कूलर ने घरों में राहत दी। मौसम विभाग के मुताबिक कल दून का तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया है साथ ही यह साल का अब तक सबसे ज्यादा तापमान रहा है।

Increasing Tempreature In Dehradun

Increasing Tempreature In Dehradun : वहीं कड़कती धूप के साथ गर्म हवाओं की वजह से दिन में राजधानी की सड़कों पर आवाजाही भी कम दिखाई दी। इसके अलावा अगले एक हफ्ते तक इस गर्मी से कोई भी राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है। वहीं गर्मी बढ़ने से लोगों में उल्टी दस्त डायरिया और टाइफाइड जैसी बीमारियां भी बढ़ रही है और लोग इसके लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।

Increasing Tempreature In Dehradun

ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने डॉ नित्यानंद हिमालय शोध केंद्र का किया लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published.