International Kidney Scandal Arrested

International Kidney Scandal Arrested : अंतरराष्ट्रीय किडनी कांड का मोस्ट वांटेड असम से हुआ गिरफ्तार

उत्तराखंड देवभूमि पोलखोल देहरादून विशेष
News Uttarakhand

International Kidney Scandal Arrested : राजधानी देहरादून में हुए अंतरराष्ट्रीय किडनी कांड का आरोपी अक्षय राउत को देहरादून पुलिस ने असम से अरेस्ट कर लिया है। आरोपी अक्षय राउत पर 20 हज़ार का इनाम था और लंबे वक्त से गुवाहाटी में पहचान छुपा कर रह रहा था। इस मोस्ट वान्टेड की देहरादून पुलिस को बहुत समय से तलाश थी। आरोपी अलग-अलग अस्पतालों में नाम बदलकर प्रैक्टिस भी कर रहा था।

International Kidney Scandal Arrested

International Kidney Scandal Arrested :

International Kidney Scandal Arrested

देखिये पूरा वीडियो : 

ये है पूरा मामला  :

International Kidney Scandal Arrested : दरअसल साल 2017 में देहरादून के सेंचुरी गंगोत्री चैरिटेबल अस्पताल में किडनी निकालने का संगीन जुर्म चल रहा था। आरोपी पैसों का लालच देकर गरीब और बेसहारा लोगों की किडनी निकालकर बेचता था। इस मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खण्डूरी ने बताया कि आरोपी अक्षय राउत पिछले चार सालों से पुणे और बेंगलुरू में नाम बदलकर अस्पतालों में अपनी प्रैक्टिस कर रहा था और इस वारदात के पांच आरोपी अभी जेल में है।

International Kidney Scandal Arrested

ये भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने अधिकारियों की ली बोर्ड बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published.