Jamrani Dam Project

Jamrani Dam Project : जमरानी बांध परियोजना से प्रभावित परिवारों को यहां किया जाएगा शिफ्ट

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं राजनीति
News Uttarakhand

Jamrani Dam Project : काफी अटकलों के बाद अब उत्तराखंड के जमरानी बांध परियोजना को लेकर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। ऐसे में इस परियोजना के तहत प्रभावित हो रहे परिवारों  को रुद्रपुर शहर में शिफ्ट किया जाएगा।

Jamrani Dam Project : Jamrani Dam Projectआखिरी मोहर लगना बाकी :

जमरानी बांध परियोजना के निर्माण कार्य पर अभी आखिरी मोहर लगना बाकी है। लेकिन केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट का कहना है कि इस बांध को लेकर सभी अटकलों को दूर कर लिया गया है साथ ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच सहमति भी बन चुकी है, ऐसे में इस बांध का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जमरानी बांध बनने के बाद रामनगर, हल्द्वानी और उधम सिंह नगर जिलों में पेयजल की समस्या दूर होगी साथ ही यूपी के कुछ क्षेत्रों को भी इस परियोजना का लाभ मिलेगा।

Jamrani Dam Project

Jamrani Dam Project : इस परियोजना के तहत लगभग 425 परिवार और 821 खेत डूब जाएंगे और ऐसे में अजय भट्ट ने कहा कि प्रभावित लोगों को रुद्रपुर की 326 एकड़ जमीन में शिफ्ट किया जाएगा।

 

 

ये भी पढ़ें : गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, अब यहां होगी पूजा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.