Joshimath Meeting For Rehabilitation

Joshimath Meeting For Rehabilitation : जोशीमठ को लेकर सरकार का दावा, स्थिर हो रहे हालत

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं चमोली देहरादून पर्यटन राजकाज राजनीति
News Uttarakhand

Joshimath Meeting For Rehabilitation : जोशीमठ में लगातार हो रहे भू धंसाव के बीच सरकार का दावा है कि जोशीमठ स्थिर होने की ओर है और अब दरारों के बढ़ने की संभावना भी बहुत कम है। सरकार का यह भी कहना है कि अंतिम रूप से इस बारे में तकनीकी संस्थाओं की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

 

Joshimath Meeting For Rehabilitation

Joshimath Meeting For Rehabilitation : नहीं आएगी नई दरारें

लगातार जोशीमठ में हो रहे भू धंसाव को लेकर सरकार ने थोड़ी राहत की खबर दी है। सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रणजीत सिन्हा का कहना है कि उनकी वैज्ञानिकों से बातचीत हुई है और उनके अनुसार जोशीमठ स्थिर होने की और है। उन्होंने कहा कि जब तक सभी तकनीकी संस्थाओं की रिपोर्ट नहीं आ जाती और एक बिंदु पर एकमत नहीं होता तब तक कुछ कह पाना मुश्किल है।

Joshimath Meeting For Rehabilitation

उन्होंने कहा कि यह बात साफ है कि जोशीमठ और नीचे नहीं धसेगा और दरारे बढ़ने की भी संभावनाएं कम है। उन्होंने कहा कि इस बीच जो बड़ी दरार वाले भवन है उन्हें हटाया जा रहा है।

 

Joshimath Meeting For Rehabilitation

 

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड पहुंचे बागेश्वर धाम वाले बाबा, विरोधियों को दी नसीहत

Leave a Reply

Your email address will not be published.