Kedarnath Yatra Registration Banned : केदारनाथ धाम में अगले कुछ दिन मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए यात्रा के पंजीकरण पर 15 मई तक रोक लगा दी गई है। संयुक्त निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार का कहना है कि मौसम को देखते हुए 15 मई तक नई पंजीकरण पर रोक लगाई गई है।
Kedarnath Yatra Registration Banned : 1.45 लाख पंजीकरण करा चुके
15 मई तक केदारनाथ धाम यात्रा के लिए पंजीकरण पर रोक लगाई गई है। संयुक्त निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार का कहना है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए नई पंजीकरण पर रोक लगाई गई है जबकि जो यात्री पहले पंजीकरण करा चुके हैं वे यात्रा कर सकेंगे। बता दें की केदारनाथ धाम के लिए 13 मई तक 1.45 लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं।
उधर चार धाम यात्रा में अब तक दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा 5 लाख के पार हो गया है और केदारनाथ धाम में सबसे अधिक 1.75 तीर्थयात्रियों ने धाम के दर्शन किए।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी का बयान, जरूरत पड़ेगी तो लाया जाएगा जनसंख्या नियंत्रण कानून