Land Gia Map

Land Gia Map : प्रदेश की एक-एक इंच जमीन का हिसाब जुटाने की तैयारी में धामी सरकार, जीआईएस से बनेगा नक्शा

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Land Gia Map : उत्तराखंड में धामी सरकार लगातार एक्शन मोड़ में नजर आ रही है और एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही है। ऐसे में अब लैंड जिहाद के मामले पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू करने के बाद धामी सरकार प्रदेश की एक-एक इंच जमीन का हिसाब जुटाने की तैयारी कर रही है। प्रदेश की संपूर्ण भूमि का सर्वेक्षण होने के बाद जीआईएस मैप से नक्शा तैयार किया जाएगा।

 

Land Gia Map

Land Gia Map : आधुनिक तकनीक का सहारा

सरकार पहली बार आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए प्रदेश की संपूर्ण भूमि का सर्वेक्षण करेगी जिसके बाद प्रदेश का जीआईएस मैप से नक्शा तैयार होगा। सरकार ने इसके लिए 150 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की है। इतना ही नहीं उत्तराखंड राजस्व परिषद को इस काम के लिए नोडल एजेंसी भी बनाया गया है।

Land Gia Map

Land Gia Map : बता दें कि प्रदेश में राज्य गठन के बाद से जरूरत महसूस की जा रही थी कि संपूर्ण भूमि का डाटा इकट्ठा कर लिया जाए लेकिन किसी वजह से नहीं हो पाया लेकिन अब सरकार ने अब संपूर्ण भूमि का सर्वे कराने का निर्णय लेने के साथ ही मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु की अध्यक्षता में शासी निकाय का गठन किया गया है।

 

Land Gia Map

 

ये भी पढ़ें : मुस्लिम युवक का हिंदू बनकर युवती से रेप करने के मामले में महिला आयोग सख्त, कार्रवाई करने के दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published.