Leopard Video Viral In Haridwar

Leopard Video Viral In Haridwar : सड़क की सैर पर निकले गुलदार के शावक, CCTV कैमरे में कैद वीडियो

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं राजनीति वायरल वीडियो हरिद्वार हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Leopard Video Viral In Haridwar : हरिद्वार के बीएचएल क्षेत्र में गुलदार के शावकों का सड़क पर घूमने की वीडियो सामने आया है। जिसमें गुलदार के दो शावक बेखौफ होकर सड़कर पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं CCTV कैमरे में कैद शावकों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वही वीडियो सामने आने के बाद से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

 

Leopard Video Viral In Haridwar

Leopard Video Viral In Haridwar : लोग परेशान

सेक्टर 5 स्थित पेट्रोल पंप के पास लंबे समय से गुलदार की धमक लोगों को परेशान किए हुए है। यहीं नहीं कई बार लोगों ने गुलदार को अपने सामने शावकों के साथ विचरण करते हुए भी देखा है ऐसे में वीडियो सामने आने के बाद लोगों में और ज्यादा भय व्याप्त हो गया है।

Leopard Video Viral In Haridwar

मामले में वन क्षेत्राधिकारी हरिद्वार दिनेश नौडियाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद वन विभाग ने मामले का संज्ञान लिया है और क्षेत्र में जल्द ही पिंजरा लगाया जाएगा जिसके लिए अनुमति भी मिल गई है।

 

Leopard Video Viral In Haridwar

ये भी पढ़ें : इनामी टप्पेबाज़ मोबाइल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों के किए बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published.