Loss Of Crores In Disaster

Loss Of Crores In Disaster : आपदा से पेयजल विभाग को हुआ करोड़ों का नुकसान

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजकाज
News Uttarakhand

Loss Of Crores In Disaster : प्रदेश के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने पेयजल विभाग की समस्याओं के लिए विभागीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान पेयजल विभाग की समस्याओं को लेकर कई फैसले लिये गए। बिशन सिंह चुफाल ने बताया कि आपदा से पेयजल विभाग को करोड़ो का नुकसान हुआ है। वहीं प्रदेश कि पेयजल योजना को ठीक करने और सड़को को खोलने के लिए जिला अधिकारियों को 10-10 करोड़ दिए गए हैं।

Loss Of Crores In Disaster :

Loss Of Crores In Disaster

विभाग के फैसले :
Loss Of Crores In Disaster : अब पेयजल विभाग के कार्मिकों के वेतन का बैकलॉक समाप्त कर दिया जायेगा। इस प्रकार पिछले 15 वर्षो में पहली बार पेयजल विभाग के कार्मिकों का बैकलॉक समाप्त कर दिया जायेगा। इसके साथ ही पेयजल विभाग के कार्मिकों का वेतन राजकीय कोषागार से देने का निर्णय लिया गया है।

Loss Of Crores In Disaster

Loss Of Crores In Disaster : बैठक में पेयजल विभाग के श्रमिकों के कल्याण हेतु लेबर वैलफेयर सैल का भी गठन करने का निर्णय लिया गया है। इसके माध्यम से श्रम विभाग में पंजीकरण के बाद बजट का निर्धारित अंश श्रमिकों के परिवारिक सदस्यों के शादी, पढाई और चिकित्सा के लिए सहायता दी जायेगी।

Loss Of Crores In Disaster

ये भी पढ़ें : प्रदेश के नये राजकीय महाविद्यालयों में शुरू होंगी कक्षाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published.