Madan Kaushik’s Fake Tweet : भाजपा में भितरघात के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का एक फर्जी ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में लिखा है कि मदन कौशिक पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं और कह रहे हैं, कि बीजेपी उत्तराखंड में हार रही है। इस ट्वीट के वायरल होने के बाद प्रदेश भर में हड़कंप मच गया है।
Madan Kaushik’s Fake Tweet : 
वार-पलटवार:
Madan Kaushik’s Fake Tweet : जहां भाजपा ने इस फर्जी ट्वीट को कांग्रेस की साजिश बताया है। भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस अभी भी चुनावी मोड से बाहर नहीं आ पाई है और गलत संदेश फैलाने में लगी हुई है। मदन कौशिक ने कहा है इस मामले को लेकर संगठन को जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। तो वहीं कांग्रेस की तरफ से प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि बीजेपी बेबुनियाद ही कांग्रेस पर आरोप लगा रही है और फर्जी ट्वीट जैसी मानसिकता कांग्रेस की नहीं है।
ये भी पढ़ें : पौड़ी में एक बार फिर गुलदार की धमक, दहशत में लोग