Mahashivaratri 2023 : पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड में भी महाशिवरात्रि का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी देहरादून के मंदिरों में भी सुबह से ही शिव भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है। भगवान भोले को प्रसन्न करने के लिए भक्तजन दूध, पंचगम्य से जलाभिषेक कर रहे हैं तो वहीं बेलपत्र और धूप—दीप से भी भगवान भोलेनाथ की आराधना कर आशीर्वाद ले रहे हैं।
Mahashivaratri 2023 : लोग कर रहे बारी का इंतजार
शिवरात्रि की धूम देहरादून में भी सुबह से ही देखने को मिल रही है जहां मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है तो वहीं भगवान शिव के प्राचीन मंदिर टपकेश्वर मंदिर में भी शिवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। सुबह से कतारों में खड़े होकर भक्तजन अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं।
मंदिर को भी शिवरात्रि के लिए विशेष रूप से सजाया गया है तो वहीं पुलिस प्रशासन भी मौके पर तैनात है जिससे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।
ये भी पढ़ें : 25 अप्रैल से खुलेंगे बाबा केदार के कपाट, 21 से पैदल यात्रा शुरू