Man Beats His Wife

Man Beats His Wife : बेहरमी पति ने पत्नी को रॉड से पीटा, बच्चों को किया अधमरा

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल
News Uttarakhand

Man Beats His Wife : हल्द्वानी में एक शख्स ने रॉड से पीटकर अपनी पत्नी को अधमरा कर दिया और साथ ही अपने बच्चों को भी बड़ी बेहरमी से मारकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Man Beats His Wife : Man Beats His Wife

Man Beats His Wife : मुकदमा दर्ज

काठगोदाम थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। जहां पति ने रॉड से पीटकर अपनी पत्नी को ​लहूलुहान कर दिया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की है। शख्स ने अपने बच्चों को भी बुरी तरह पीटा और घर से निकाल दिया। महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पति उसे रोज मारता पीटता था और मंगलवार देर रात भी उसके पति ने उसके साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। यहां तक की अपने बच्चों के साथ भी मारपीट की और विरोध करने पर घर से निकाल दिया।

Man Beats His Wife :Man Beats His Wife

Man Beats His Wife : इस मामले मेें थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि पीड़ित महिला के शरीर पर चोट के निशान है और उसके इलाज चल रहा है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और​ फरार आरोपी की तलाश चल रहा है।

यह भी पढ़े : युवाओं का बड़ा आक्रोश, डीएम दफ्तर घुसे प्रदर्शनकारी

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.