Masjid Case In Dharmanagri Haridwar

Masjid Case In Dharmanagri Haridwar : धर्मनगरी हरिद्वार में ज्ञानवापी मस्जिद के मामले को लेकर होगा मंथन

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल विशेष हरिद्वार
News Uttarakhand

Masjid Case In Dharmanagri Haridwar : ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में अब धर्मनगरी हरिद्वार में हिंदू विश्व परिषद 11 और 12 जून को दो दिवसीय केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक की जाएगी। इस बैठक में 300 से ज्यादा संत शामिल हो सकते हैं।

Masjid Case In Dharmanagri Haridwar : 

Masjid Case In Dharmanagri Haridwar

हरिद्वार में बैठक : 

दरअसल वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग के मामले न्यायालय में चल रहा है। लेकिन अब धर्मनगरी हरिद्वार में एक बैठक की जाएगी। जिसमें मंडल प्रमुख के संतो के साथ ही साधु संत और विश्व हिंदू परिषद विचार-विमर्श करेंगे। आपको बता दें यह बैठक हर दो साल आयोजित होती है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण साल 2019 के बाद अब यह बैठक होने जा रही है। इस बैठक में प्रमुख अखाड़ों के प्रतिनिधि और राम मंदिर तीर्थ न्याय क्षेत्र के पदाधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है।

Masjid Case In Dharmanagri Haridwar

Masjid Case In Dharmanagri Haridwar : मामला न्यायालय में चल रहा है, लेकिन हिंदू धर्म के साधु संत इस बैठक में मामले को लेकर विचार विमर्श करेंगे। वहीं प्रांतीय संगठन के मंत्री विहिप अजय कुमार का कहना है बैठक के दौरान साधु संत अगर ज्ञानवापी मामले में किसी प्रकार की कार्यवाही की अगर बात होगी तो उस पर निर्णय भी लिया जाएगा।

Masjid Case In Dharmanagri Haridwar

ये भी पढ़ें : ड्रैगन फ्रूट खाने के फायदे जानकर रह जाएंगे अचंभित, कई बिमारियों से दिलाता है छुटकारा

Leave a Reply

Your email address will not be published.