Masters Open Badminton Tournament

Masters Open Badminton Tournament : मंत्री रेखा आर्य ने पारंपिक परिधान पहनकर खेला बैडमिंटन, टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

उत्तराखंड खेल जगत गढ़वाल/कुमाऊं राजनीति
News Uttarakhand

Masters Open Badminton Tournament : खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज पारंपिक पहाड़ी परिधान पहनकर बैडमिंटन खेला और बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल पहुंचकर “मास्टर्स ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट” का उद्घाटन किया। इस दौरान खेल मंत्री रेखा ने विकास पर्व की सभी को शुभकामनाएं दी।

Masters Open Badminton Tournament : Masters Open Badminton Tournamentखिलाड़ियों को छात्रवृत्ति :

रेखा आर्या ने एसोसिएशन द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरती है साथ ही इससे उनका शरीर निरोगी रहता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के लिए काफी गंभीर है और इसके लिए मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नीयन योजना भी शुरू की गई है, जिसके तहत 8 से 14 साल तक के खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। रेखा आर्य ने कहा कि इस योजना से उन खिलाड़ियों को लाभ होगा जिनके पास खेल संबंधित सामग्री खरीदने के लिए धन नहीं है इस योजना के तहत अपने खेल की सामग्री खरीद सकेंगे।

Masters Open Badminton Tournament

Masters Open Badminton Tournament :  बात करें रेखा आर्य के पहनावे की तो अक्सर कई कार्यक्रमों में पारंपरिक परिधान पहन कर आती हैं। जिससे प्रदेश के पहनावे को बढ़ावा मिल सके और उनके इस कदम को काफी सराहा भी जाता है।

 

ये भी पढ़ें : धूमधाम से मनाया जा रहा इगास पर्व , सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published.